थाना नसीराबाद में नियुक्त महिला कांस्टेबल व सिपाही बने सब इंस्पेक्टर
रायबरेली
थाना नसीराबाद में पुलिस स्टाफ में जश्न का सिलसिला जारी है क्योंकि यहां पर नियुक्त दो सिपाही क्रमशःआकांक्षा, चंद्र कांत कुछ ही दिनों बाद सब इंस्पेक्टर की वर्दी में मिलेगें।
महिला कांस्टेबल आकांक्षा व सिपाही चंद्रकांत दोनों जनपद रायबरेली के थाना नसीराबाद में नियुक्त हैं।नौकरी के साथ साथ समय मिलते ही पढ़ाई भी करते थे। मन लगाकर पढ़ाई का ही परिणाम है
जो आज दोनों की मेहनत व लगन का ईश्वर ने फल दिया है इन दोनों को ट्रेनिंग का इंतजार है।
आकांक्षा व चन्द्रकान्त ने अवगत कराया कि घर कि स्थिति बहुत अच्छी नही थी फिर भी माता पिता ने पढ़ा लिखा कर इस काबिल बनाया कि आज परिवार चलाने योग बन गया हूं।
और पीड़ित को न्याय दिलाना ही अपना धर्म समझ है।कोशिश रहेगी कि ट्रेनिंग के बाद सब इस्पेक्टर के पद पर रहकर भी पीड़ित को न्याय देने का प्रयास रहेगा।
महिला कांस्टेबल आकांक्षा ने अवगत कराया कि सब इस्पेक्टर बनने के बाद महिलाओ को उत्पीडन से बचाते हुए न्याय देने की पूरी कोशिश करूंगी
।मेरे माता पिता का सपना कि बेटी जिले में रहकर पीड़ित को न्याय दिलाएं। जो अभी तैयारी में लगी हूं। आकांक्षा ने ये अवगत कराया की वह पीसीएस की तैयारी में लगी है। जो अपने माता पिता का सपना पूरा करना चाहतीं हैं।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिर्पोट