हिन्दी व गणित आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
रायबरेली
ब्लाक संसाधन केन्द्र छतोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेश कुमार यादव के निर्देशन में हिन्दी व गणित आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण का प्रारम्भ हुआ।
प्रतिभागी दो बैच में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समापन दिवस में डायट रायबरेली के डायट मेंटर भूपेंद्र राय भी उपस्थित हुए। प्रशिक्षण ब्लाक के ARP क्रमश: धर्मेन्द्र मिश्रा, राजर्षि राज शुकला, अशफाक अहमद, अवधेश सिंह तथा प्रथम संस्था के वीरेन्द्र कुमार सिंह, अनुपकुमार, विजयकुमार, विकास श्रीवास्तव द्वारा हिन्दी व गणित में बेसिक स्तर व एडवास स्तर के लक्ष्य पर प्रशिक्षण दिया गया।
समापन अवसर पर डायट मेंटर ने सभी को निर्देशित किया कि प्राप्त किये गए प्रशिक्षण के अनुरूप अपने अपने स्कूलों में शिक्षण कार्य करना प्रारम्भ कर दें।
जिसका परिणाम जल्द ही आपके समक्ष होगा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेश कुमार यादव ने विस्वास व्यक्त किया सभी लोग प्राप्त प्रशिक्षण अनुरूप कार्य कर मनोयोग से पढ़ाने का कार्य करेगें।
जिससे छतोह का नाम जिले में ही नही प्रदेश मे अग्रणी भूमिका में आये।इस अवसर प्रशिक्षण में राहुल सिंह यादव, अतुल यादव, मोअरशद, बृजेश सिंह फौजी, राम सुमेर फोजी, बृजेश कुमार,धर्मेद्र कुमार,प्रज्ञा श्रीवास्तव राकेशकुमारजायसी, सुरुरफातिमा, रोहित मिश्रा, एकता सिंह, प्रतिमा श्रीवास्तव, राजन सिंह, गुलजार अहमद शिवकुमार निर्मल,शक्ति शुक्ला,विनोद कुमार यादव, सहित 73 प्रतिभागी प्रशिक्षण समापन में उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण सम्पन्न करने में महेंद्र मिश्रा,आदित्य नारायण पांडेय,अध्यक्ष प्राथमिक संघ,गिरजेश सिंह अध्यक्ष जूनियर संघ ,BRC स्टाफ क्रमशः उत्कर्षसिंह, मनीष यादव, सुनील सोलकी, राजेशकुमार इद्रकुमार, महेश, मनोज की प्रमुख भूमिका रही।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिर्पोट