एक सड़क ऐसी भी जो आज तक मरम्मत भी नही की गयी
रायबरेली।
संसदीय क्षेत्र अमेठी की विधानसभा सलोन में विकास खंड छतोह में टूटी-फूटी सड़कें इसकी मुख्य पहचान बन गई हैं।
खस्ताहाल सड़कें और आवागमन के साधनों का अभाव इस क्षेत्र के भौतिक विकास में बाधक हैं।
जनपद रायबरेली और अमेठी को जोड़ने वाली छतोह ब्लॉक की सीमा में ग्राम कुढ़ा से पैंगा होते हुए जिला मुख्यालय गौरीगंज को जोड़ने वाली सड़क धीरे-धीरे अपना वजूद खोती नजर आ रही है।
स्वर्गीय राजीव गांधी के कार्यकाल में बनी सड़क का डामरीकरण उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व राज्य मंत्री रहे स्वर्गीय दल बहादुर कोरी ने करवाया था।
उसके बाद से लगभग 32 वर्षों से इस सड़क की कभी मरम्मत तक नहीं की गई। और न जनप्रतिनिधियों समय पर इसका ध्यान दिया।
वर्तमान समय में सड़क का डामर पूरी तरह गायब है, गिट्टियां निकल गई हैं और सड़क के निचले स्तर पर लगा हुआ टूटा- फूटा खड़ंजा दिखाई पड़ने लगा है
हर रोज इस सड़क से सैकड़ों ग्रामवासी गुजरते हैं। और विभागीय अधिकारी नींद की झपकी ले रहे हैं।
वहीं जनप्रतिनिधि भी इस विकराल समस्या से अनजान बने हुए हैं। लोकसभा चुनाव नजदीक है, संभव है क्षेत्र के विधायक अशोक कोरी और सांसद स्मृति ईरानी का धयान इस सड़क पर हो जाए।

और इलाकाई लोगों का दर्द दूर हो सके।
क्षेत्रीय जनता ने मांग की है कि इस सड़क की मरम्मत यथा शीघ्र करा दी जाए जिससे इस विकराल समस्या से निजात मिल सके।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





