खण्ड शिक्षा अधिकारी छतोह द्वारा औचक निरीक्षण
छतोह रायबरेली
विकास खण्ड छतोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेश कुमार यादव द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए प्राथमिक स्कूल हरीरामपुर टिर्रा पहुँचे स्कूल का सघन निरीक्षण करते हुए कक्षा 5 व 4 के बच्चों के द्वारा हिन्दीअंग्रेजी की पुस्तक को पढ़वा कर उनके बौद्धिक स्तर का मूल्यांकन किया।

उनके द्वारा बताया गया कि इस स्कूल के स्टाफ में आपस मे बहुत अच्छा तालमेल है।सभी स्टाफ मेहनत से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।
स्कूल में ग्राम प्रधान द्वारा कार्य करवाया गया है। स्कूल को सजाने में स्टॉफ ने बहुत मेहनत की है।जिसके लिए स्टाफ बधाई का पात्र है।स्कूल में पूरा स्टाफ मौजूद था।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिर्पोट
My Power News Online News Portal





