छतोह के कांग्रेसियों को 39 साल से ठेंगा, कांग्रेसियों में दिखा नाराजगी
छतोह रायबरेली। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन से पहले ही कांग्रेस ने बहुत तेजी दिखाते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और प्रांतीय कमेटियों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है।
जहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बृजलाल खबरी की ताजपोशी की गई है।
वहीं प्रांतीय अध्यक्ष के पदों पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी और नकुल दुबे को तरजीह दी गई है।
अजय राय, वीरेंद्र चौधरी, अनिल यादव और योगेश दीक्षित भी प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की भी घोषणा कर दी गई है। सबसे बुरी हालत सलोन विधानसभा क्षेत्र की है जहां से मनोनीत तीनों पीसीसी सदस्य अनुसूचित जाति से हैं।
न जातियों का समायोजन किया गया है और न क्षेत्रों का। कई वर्षों से गैर प्रांत में रहने वाले पिछली बार डीह ब्लॉक से पीसीसी सदस्य, निष्क्रिय व्यक्ति को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य बनाकर छतोह ब्लाक के निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ठेंगा दिखाया गया है
छतोह के कांग्रेसी में बहुत नाराजगी दिखाई दे रही है
गौरतलब बात यह है कि 1983 में छतोह ब्लाक की स्थापना के बाद से लगातार 39 वर्षों से यहां के कार्यकर्ताओं को ठेंगा दिखाकर बाहरी लोगों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य बनाया जाता रहा है। पार्टी के इस निर्णय से कार्यकर्ताओें में भारी असंतोष है
और इसका खामियाजा पार्टी को हर हाल में भुगतना पड़ेगा। फिलहाल विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जुन पासी, श्रीमती किरण देवी निर्मल और शोभनाथ कोरी को पीसीसी का सदस्य मनोनीत किया गया है।
जहां ब्लॉक डीह के कार्यकर्ताओं ने इस मनोनयन से खुशी जाहिर की है वहीं 39 वर्ष बाद भी छतोह ब्लॉक को मौका न मिलने से कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई है और नाराजगी भी है।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट