सर्विलांस टीम रायबरेली द्वारा गुम/खोये हुये कुल 105 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को किये गये सुपुर्द
रायबरेली।
पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में सर्विलांस सेल रायबरेली द्वारा गुम/खोये मोबाइल/ टैबलेट की रिकवरी हेतु पूर्व में लिंक https://forms.gle/HrxNuxabt1mSo6Y6A जारी किया गया था जिसके माध्यम से जनपद रायबरेली में गुम/खोये हुए मोबाइल/टैबलेट के संबंध में सूचनाएं प्राप्त हुई थी।
सर्विलांस टीम द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 105 मोबाइल बरामद किए गए हैं जिन्हें दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। मोबाइल स्वामियों द्वारा सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु रायबरेली पुलिस की भरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
*बरामद किये गये मोबाइलों का विवरण-*
OPPO-19, VIVO-25, REDMI-16,
TECHNO SPARK-8, LAVA-1, REALME-15, SAMSUNG-8, POCO-4,
INFINIX-3, NOKIA-2, ITEL-3, JIO-1 (TOTAL-105)
सर्विलॉस/एसओजी टीम रायबरेली-
1. उप-निरीक्षक प्रवीर गौतम प्रभारी सर्विलांस सेल/एसओजी टीम रायबरेली।
2. मुख्य आरक्षी रामाधार सर्विलांस टीम रायबरेली।
3. मुख्य आरक्षी संतोष कुमार सर्विलाँस टीम रायबरेली।
4. मुख्य आरक्षी रूपेन्द्र शर्मा स्वॉट टीम रायबरेली।
5. मुख्य आरक्षी चालक अरुण कुमार सिंह स्वॉट टीम रायबरेली।
6. आरक्षी दुर्गेश सिंह सर्विलांस टीम जनपद रायबरेली
7. आरक्षी सौरभ पटेल सर्विलाँस टीम रायबरेली ।
8. आरक्षी कौशल किशोर सर्विलाँस टीम रायबरेली ।
9. आरक्षी विकाश पाण्डेय सर्विलांस रायबरेली ।
10. आरक्षी राजीव कुमार एसओजी टीम रायबरेली ।
11. आरक्षी सुरेश वर्मा एसओजी टीम रायबरेली ।
12. आरक्षी पंकज सिंह एसओजी टीम रायबरेली ।
13. आरक्षी अमित सिंह एसओजी टीम रायबरेली ।
14. आरक्षी राहुल पाल एसओजी टीम रायबरेली ।
विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट