संचारी रोग जागरूकता अभियान
छतोह-रायबरेली
कम्पोजिटविद्यालय-काँटा,ब्लॉक छतोह, रायबरेली में खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेश कुमार यादव के निर्देश में कंपोजिट स्कूल कांटा के प्रधानाध्यापक बलराम यादव द्वारा स्कूल में संचारी रोग जागरूकता अभियान की रैली निकाली गयी।
रैली को धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ARP द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।जिसमें स्कूल के सभी बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल का समस्त स्टाफ क्रमशः अर्पणा चौधरी,शिव शंकर वर्मा,सुनील कुमार,गौरव मौर्य,सपना अनुदेशक,महेंद्र कुमार मौर्य उपस्थित रहे।
आनन्द मोहन मिश्रा
संवाददाता छतोह