स्वयं सेवकों की बस को मुख्यमंत्री ने हरीझंडी दिखा कर बस को रवाना किया
अमेठी
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2 वर्षों से चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के समापन के मौके पर अमेठी जनपद के गांवों से नेहरू युवा केंद्र की उप निदेशिका डॉ अराधना राज के नेतृत्व में 27 युवा स्वयं सेवक जनपद अमेठी के गांवों की मिट्टी लेकर 27 अक्टूबर 2023 को गौरीगंज मुख्यालय से प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं देते हुए 29 अक्टूबर 2023 को 75 जनपदों के स्वयं सेवकों के बस को हरी झंडी दिखाई।
29 अक्टूबर की देर रात राजधानी दिल्ली पहुंचे स्वयं सेवकों का भव्य स्वागत हुआ।
30 अक्टूबर को सुबह पूरे देश से आए स्वयं सेवक कर्तव्य पथ पर पहुंच कर कलश की मिट्टी को भारत कलश में डाला और रिहर्सल किया, कर्तव्य पथ से स्वयं सेवक सीधा कैबिनेट मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के आवास पर पहुंचे, सांसद ईरानी ने अमेठी से पहुंचे स्वयं सेवकों का भव्य स्वागत किया व साथ में रात्रि भोजन कर दीपावली का उपहार भेंट किया।
31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने देश की मिट्टी को हाथ में लेकर पंच प्रण की शपथ दिलाई और सभी को शुभकामनाएं दी।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने माई युवा भारत संगठन की शुरुवात की। कार्यक्रम समापन के पश्चात देर रात सभी 27 स्वयं सेवक नोडल (जिला युवा कल्याण अधिकारी) काशीनाथ व सह – नोडल (लेखाकार नेहरू युवा केन्द्र अमेठी) दिनेश मणि ओझा के अगुवाई में दिल्ली से अमेठी की ओर रवाना हुए।
1 नवंबर 2023 को दोपहर 2 बजे सभी स्वयं सेवक अपने नियत स्थान पर सकुशल पहुंचे।नेहरू युवा केंद्र 27 स्वयं सेवक सकुशल अपने–अपने घर पहुंच गए।
कलश लेकर दिल्ली गए स्वयं सेवकों में माधवी मिश्रा, आलोक सिंह, अशीष, दीपशिखा मौर्या, पिंटू शुक्ल, आकाश साहू, यज्ञेश श्रीवास्तव, शिवानी अग्रहरि, विवेक पांडेय, राहुल कुमार, नेहा, प्रतिमा, सीमा यादव, सुमित्रा, सीमा यादव, सरिता सिंह, प्रखर मिश्र, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शिवम् मिश्र, रोली सिंह, अर्पित तिवारी, अर्पित मिश्रा, श्रवण जायसवाल, प्रज्ञेश, अजय, अमित, अभय शर्मा थे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट