माई पावर फाउंडेशन का संकल्प एक कदम हरियाली की ओर, आओ पर्यावरण बचाएं, हरे-भरे पौधों को लगाकर, पृथ्वी को दुल्हन सा सजाएं


विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘माई पावर फाउंडेशन का एक कदम हरियाली की ओर अभियान किया गया प्रारंभ

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। राजधानी लखनऊ में ‘माई पावर फाउंडेशन द्वारा ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के अवसर पर संस्था द्वारा हनुमान प्रसाद रस्तोगी इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्षया लकी श्रीवास्तव ने बताया कि ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ विशेष है क्योंकि हम सभी ने कोरोना संकट काल में आक्सीजन की कमी के कारण अपने आसपास अनेक व्यक्तियों को परेशान होते देखा था तथा दुर्भाग्यवश कुछ अपनों को खो भी दिया था। आने वाले समय में महामारी की और भी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं इस प्रृाकृतिक आपदा का सबसे ज्यादा असर हमारी आने वाली पीढ़ा पर पडने की संभावना व्यक्त की गई है। हमारी भावी पीढ़ी को प्रकृति तथा प्राकृतिक संसाधनो के महत्व तथा उनके संरक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु इससे अच्छा अवसर हमको प्राप्त नहीं हो सकता। इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्षया ने बताया कि हम सभी बस आज विश्व पर्यावरण दिवस मना कर कुछ फोटो को खिंचवा लेते है और सबको साबित करते है कि हम पेड़ लगा रहे उसके बाद फिर ना उस पेड़ की देखभाल करते है और ना ही हम उसमे पानी देते है जिसके कारण वो पेड़ कुछ दिन में सूख जाते है लकी श्रीवास्तव ने कहा कि मैं अपनी संस्था के सभी सदस्यों को यही बताना चाहती हूं पेड़ लगाए और उसमे रोज़ पानी भी डाले और यही हमारा संकल्प है और मैं समाज को यही संदेश देना चाहती हूं जैसे हम सब पानी न मिलने से टूट जायँगे उसी प्रकार यह पेड़ भी मुर्झा जायँगे तो आप सभी संकल्प ले पेड़ लगाए साथ मे उसकी देखभाल भी करे। इसी सब के साथ माई पावर फाउंडेशन की अध्यक्षया ने अपनी टीम के साथ पेड़ लगाए और लोगो को संदेश भी दिया।
My Power News Online News Portal





