Breaking News
IMG_20220713_105726
IMG_20220713_110408
IMG_20220713_110226
IMG_20220713_124754
20220824_233757
IMG_20220916_085719
previous arrow
next arrow
Home / उत्तर प्रदेश / गणतंत्र दिवस पर्व पर माई पावर फाउंडेशन द्वारा की गई अनोखी पहल 

गणतंत्र दिवस पर्व पर माई पावर फाउंडेशन द्वारा की गई अनोखी पहल 


गणतंत्र दिवस पर्व पर माई पावर फाउंडेशन द्वारा की गई अनोखी पहल 

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर माई पावर फाउंडेशन की अध्यक्ष लकी श्रीवास्तव ने की झंडा रोहण की शुरुवात गरीब एवं ज़रूरतमन्दों को कम्बल बाँट कर  की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले कम्बल वितरण किया फिर झंडा रोहण किया और राष्ट्रीय गीत गाये गए आपको बताते चले उसके बाद माई पावर की टीम ने असहाय बच्चों को गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों को पेंसिल रबर कटर दिए उसके बाद अपनी पूरी टीम के साथ लखनऊ में जगह जगह गई और जो भी ज़रूरत मन्द मिले उनको गरम कपड़े कम्बल निशुल्क वितरण किये उन्होंने जो लोग ठंड से ठिठुरते हुए सो रहे थे उनको जाकर कम्बल उढ़ाया और जो लोग ठंड से ठिठुरते हुए रास्ते मे मिले उनको गरम कपड़े पहनाया जब उनसे इस विषय पर पूछा गया कि गणतंत्र दिवस के शुभ मौक़े पर इतनी रात को आपकी टीम निकली है तो उनका कहना था कि गरीब लोग अक्सर दिन में अपनी दो वक्त की रोटी के लिए इधर उधर चले जाते है और रात को जब उनके पास ओढ़ने के लिए कुछ नही होता या पहनने के लिए गर्म कपड़े नही होते तो एसे समय मे मेरी टीम निकलती है ताकि ज़रूरतमंद तक वो पहुच सके और अंत मे उन्होंने बताया कि मेरी यह मुहिम नवंबर से चल रही है और यह ठंड से कोई नही ठिठुरेगा यह मुहिम बन्द नही होगी यह मुहिम लगभग हर जिले में चल रही है सभी ज़िलों में टीम के लोग जाकर लोगो को कम्बल गरम कपड़े और हॉस्पिटल में हीटर वितरण करते है यह मुहिम मेरी लगातार जारी रहेगी।

 

About Lucky Srivastava

Lucky Srivastava

Check Also

विशेष रोल प्रेक्षक ने एस0आई0आर0 के सम्बन्ध में ईआरओ के साथ की समीक्षा बैठक

🔊 पोस्ट को सुनें विशेष रोल प्रेक्षक ने एस0आई0आर0 के सम्बन्ध में ईआरओ के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.