जनपद की समस्त विधानसभाओं के बूथों पर बीएलओ द्वारा वार्ड/ गांव के सम्भ्रांत लोगों की उपस्थिति में आलेख्य सूची को पढ़ा गया*
अपर आयुक्त ने भी बूथों का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को परखा
*डीएम, एडीएम सहित समस्त एसडीएम ने बूथों का भ्रमण कर किया निरीक्षण*
*रायबरेली: 11 जनवरी 2026,*
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के अन्तर्गत अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में जनपद में अवस्थित 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 177-बछरावां (अ०जा०) 179-हरचन्दपुर, 180-रायबरेली, 181-सलोन (अ०जा०), 182-सरेनी एवं 183-ऊँचाहार के मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा वार्ड/ गांव के सम्भ्रांत लोगों के सामने आलेख्य सूची की पढ़ा गया, उपस्थित लोगों द्वारा सूची का अवलोकन किया गया।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत आज बूथों पर मतदाता सूची पढ़ने के कार्यक्रम में (रोल आब्जर्वर/ मंडलायुक्त लखनऊ) के निर्देशानुसार अपर आयुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ नरेन्द्र सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर, उप जिला निर्वाचन सिद्धार्थ एवं समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा बूथों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने विधानसभा 177- विधानसभा बछरावां के मतदेय स्थल में बूथ संख्या-95 प्राथमिक विद्यालय पीठन में स्थापित बूथ का निरीक्षण किया, बीएलओ द्वारा ड्राफ्ट मतदाता सूची का वाचन व फॉर्म-6, 7व 8 के संबंध में बीएलओ व मतदाताओं को जानकारी दी गई।
अपर आयुक्त नरेन्द्र सिंह एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ द्वारा समस्त विधानसभाओं के कई बूथों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
इसी प्रकार समस्त उप जिलाधिकारीद्वारा भी अपनी-अपनी विधानसभाओं में भ्रमणशील रखकर बूथों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





