Breaking News
IMG_20220713_105726
IMG_20220713_110408
IMG_20220713_110226
IMG_20220713_124754
20220824_233757
IMG_20220916_085719
previous arrow
next arrow
Home / उत्तर प्रदेश / हिंदू सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

हिंदू सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन


हिंदू सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

छतोह (रायबरेली):-छतोह क्षेत्र में रविवार को हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,संत-महात्माओं और युवाओं ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में एकता,सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और सामाजिक समरसता को मजबूत करना रहा।कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज को संगठित रहने की आवश्यकता है। उन्होंने सनातन संस्कृति की महत्ता,पारिवारिक मूल्यों, शिक्षा, सेवा और राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला।

सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज की पहचान उसकी संस्कृति,परंपरा और सहिष्णुता में निहित है। युवाओं से आह्वान किया गया कि वे नशा, कुरीतियों और सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर शिक्षा,स्वास्थ्य और स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ें।साथ ही जरूरतमंदों की सहायता,पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा को जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया गया।

इस कार्यक्रम में पूज्य संत धर्मेश जी महाराज,पूज्य सीता राम दास सूर्य कुण्ड हनुमान गढ़ी अयोध्या,पूज्य संत कृपाली जी महाराज अवधूत हरिशचंद्र घाट वाराणसी,गायक मोहन राम जी धाम अयोध्या जन्मभूमि वक्ता श्री हरिश्चंद्र (विहिप) विशेष संघ प्रचारक अवध प्रान्त अध्यक्ष श्री विनोद त्रिपाठी (संघ चालक) एवं संचालन कर रहे शिव बहादुर शास्त्री आचार्य अयोध्या धाम, विवेक प्रताप सिंह ने किया। इस हिंदू सम्मेलन के कार्यकर्ता संतोष,रुद्र प्रताप, गजराज,अपेक्स कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के ऑनर अभिषेक शुक्ला,मोनू शुक्ला,चंद्रप्रकाश,अभय सिंह सुनील सिंह,श्रीमती रीता,चैतन्य सिंह भदोरिया,चंद्रशेखर,अभिषेक राय,चंदन,आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया।

कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण,शिक्षा के प्रसार और आपसी भाईचारे जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और लोगों में आपसी संवाद व सहयोग की भावना बढ़ती है।

सम्मेलन के अंत में शांति, सद्भाव और राष्ट्रहित के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट

About Lucky Srivastava

Lucky Srivastava

Check Also

विशेष रोल प्रेक्षक ने एस0आई0आर0 के सम्बन्ध में ईआरओ के साथ की समीक्षा बैठक

🔊 पोस्ट को सुनें विशेष रोल प्रेक्षक ने एस0आई0आर0 के सम्बन्ध में ईआरओ के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.