विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण मतदाता सूची खंगालने कई बूथों पर पहुंची किरन देवी डीह रायबरेली:-अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोंन
विधानसभा के डीह ब्लॉक के विभिन्न बूथों 22,23,24,25,26,27,28,16,17,पर पहुंची अमेठी कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष किरन देवी ने बीएलए2 से मिलकर मतदाता सूची खंगाली कांग्रेस नेता ने मतदाता सूची में जिन लोगों का नाम छूट गया उनके फॉर्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम जोड़वाए जाने व नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फार्म 6 भरने पर जोर दिया जिससे छूटे हुए मतदाता व नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके रमेश पासी,महेन्द्र श्रीवास्तव,बराती लाल,सूरज मिश्रा,राजीव त्रिपाठी सहित कई स्थानीय बीएलए2 साथ रहे।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





