केजीएमयू में यौन शोषण व धर्मान्तरण को लेकर अधिसूचना जारीप
लखनऊ।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा संस्थान में यौन शोषण व धर्मान्तरण को लेकर एक अधिसूचना जारी करते सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। केजीएमयू प्रशासन ने सभी विभागों के बाहर वीसी की तरफ से जारी यह नोटिस चस्पा की।
उक्त नोटिस में केजीएमयू के सभी कर्मचारियों से अवैध धर्मांतरण को लेकर किसी तरह का दबाव या लालच पर शिकायत करने की अपील की गई। जारी अधिसूचना के अनुसार यह सूचना गोपनीय लिफाफे में प्रेषित की जा सकती है तथा अपनी पहचान गोपनीय रखते हुए भी सूचना दी जा सकती है। यदि सूचनाकर्ता द्वारा अपनी पहचान अंकित की जाती है, तो उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





