आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक व गाय ,गयी जान
डीह, रायबरेली! डीह थाना क्षेत्र के ग्राम घिसिगढ़ के गोइरा गाँव में 6 जुलाई दिन गुरुवार को एक युवक गाय चराने गया था उसी दौरान बारिश होने लगी और अचानक बारिश के बीच गाय चराने गया युवक व उसकी गाय दोनों ही आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और मौके पर ही गाय व युवक मोहित पाल पुत्र गेंदालाल की मौत हो गयी !
कम आयु में ही बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ! घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!अकस्मात् असहनीय दुखद घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा !परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है !
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट