आई जी विद्यालय बभनपुर के नौनिहालों का एकदिवसीय शैक्षिक भ्रमण
नसीराबाद/ रायबरेली
नसीराबाद क्षेत्र के चर्चित शिक्षण संस्थान आई जी विद्यालय बभनपुर के छात्र और छात्राएं एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर चित्रकूट पहुँचे। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और जिज्ञासा देखते ही बन रही थी। चित्रकूट में स्थित कामतानाथ महाराज व कामदगिरि विशेष रूप से बच्चों ने यहाँ के बारे में समझा और भगवान से आशीर्वाद लिया। यहाँ उन्होंने वन्यजीवों से संबंधित अनेक जानकारियाँ प्राप्त कीं।चित्रकूट में हनुमान धारा,रामघाट,गुप्त गोदावरी, सती अनुसुइया आदि स्थानों में शिक्षकों ने बच्चों को सभी जगहों के बारे में बताया उनके भोजन और संरक्षण के महत्व के बारे में सरल भाषा में बताया। बच्चों ने न केवल भगवान के मंदिर को दर्शन किया और नज़दीक से देखा,बल्कि उनसे जुड़े रोचक प्रश्न भी पूछे। यह भ्रमण बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ मनोरंजन से भरपूर रहा।विद्यालय प्रबंधन राजीव द्विवेदी एडवोकेट का कहना है कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
यह यात्रा बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव बन गई, जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे। विद्यालय द्वारा आयोजित इस शैक्षिक भ्रमण में विद्यालय के प्रधानाचार्या अनुराग द्विवेदी,मोहित मिश्र,अशोक द्विवेदी, इंसाफ अली,नीरज सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं व शिक्षक उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





