प्रथम एल्युमिनाई मीट ” अनुनाद” का आयोजन
रायबरेली
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,रायबरेली में प्रथम एल्युमिनाई मीट पूरा छात्र सम्मेलन का आयोजन डायट की प्राचार्य दीपिका चतुर्वेदी के निर्देशन में हुआ।
प्राचार्य द्वारा समस्त उपस्थित पुरा छात्रों से मिलकर उनके प्रशिक्षण से प्राप्त पूर्व अनुभवों को जाना गया। अपने पूर्व अनुभवों के सम्बन्ध में पुरा छात्रों ने कहा कि वर्तमान सेवा में वह अनुभव उन्हें अभिप्रेरित करते हैं अपने सेवा में बेहतर प्रदर्शन के लिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन उपस्थित समस्त पूरा छात्रों के द्वारा किया गया।
“अनुनाद” नाम से आयोजित की गई प्रथम एल्युमिनाई मीट के नोडल डायट प्रवक्ता अभिवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों की अवधि के बी.टी.सी. व डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें अनेकों पुरा छात्र विभिन्न विभागों में अपनी सेवाओं को प्रदान कर रहे हैं।
कुछ पूरा छात्र अपनी विभागीय व्यवस्थाओं के कारण उपस्थित नहीं हो सके जिनमें से मध्य प्रदेश सरकार में जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर चुके आई.ए.एस. अनुराग वर्मा द्वारा अपने स्मृति संदेश को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित किया गया।
एल्युमिनाई मीट के सह नोडल मोहम्मद ज़ुबैर द्वारा बताया गया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायबरेली में पूर्व में अध्यनरत 2010 बैच की पुरा छात्रा आरती गुप्ता जो कि वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,फतेहपुर में डायट की प्रभारी प्राचार्य के रूप में अपनी सेवा को प्रदान कर रही हैं,ने अपने डाइट रायबरेली के प्रशिक्षण अवधि को अपने जीवन में मील का पत्थर बताते हुए यह कहा कि यहां के मार्गदर्शन के पश्चात ही पर आज इस मुकाम तक पहुंच कर बेसिक शिक्षा विभाग को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है जोकि उनके लिए अद्भुत हैं। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षुओं व अन्य पुरा छात्रों को अधिक बेहतर सेवाओं के लिए प्रेरित भी किया।
पुरा छात्र योगेंद्र यादव जो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं उन्होंने अपने वक्तव्य में डाइट में सीखी गई बातों को अपने जीवन में उतारने के साथ-साथ इस लक्ष्य तक पहुंचने में अभूतपूर्व बताते हुए इस अवसर को प्रसन्नता से भर देने वाला बताया।
पुरा छात्र महेंद्र कुमार जोकि बैंक सेवा में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं,ने डाइट के पलों को यादगार बताया और अपने पुरा छात्रों के मध्य उपस्थित होने में खुद को गौरवान्वित महसूस किया।
पुरा छात्र रंजीत कुमार जो की पूर्व में आर्मी में अपनी सेवाएं भी प्रदान कर चुके उन्होंने डाइट के अनुशासन से प्रभावित होकर यह बातें उपस्थित प्रशिक्षकों के मध्य साझा किया।
पुरा छात्र के रूप में उपस्थित शैलेंद्र कुमार जो कि वर्तमान में इंडियन बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं ने अपने डाइट से स्नेह एवं समर्पण को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया और ऐसे आयोजन की प्रशंसा करते हुए भविष्य में पुरा छात्रों को मिलने के अवसर देने के लिए अपनी बात रखी।
पुरा छात्र के रूप में उपस्थित आशीष प्रताप सिंह जो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने प्रशिक्षण अवधि के अपने अनुभवों को याद करते हुए अपने जीवन के अनमोल पल बताया जिन्हें पुनः समेटने के लिए वो अनुनाद कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
एल्युमिनाई मीट में उपस्थित अन्य प्रशिक्षुओं ने भी पुरा छात्रों के साथ उनके अनुभवों को अधिक बारीकी से जानने व समझने का प्रयास किया।
समस्त उपस्थित पुरा छात्रों ने अपनी यादों को अनुनाद यादें नामक स्मृति पोस्टर पर लिपिबद्ध किया गया।
कार्यक्रम में साधना,भार्गवी अग्रहरि,मानसी द्विवेदी,मुस्कान,अंकिता मिश्रा,अंकिता सिंह,कोमल जायसवाल,सोनल श्रीवास्तव,गायत्री सोनकर,विपिन कुमार वर्मा,शानू श्रीवास्तव,मोहम्मद सुहैल,राहुल निर्मल,शिवम यादव,नवनीत कुमार शुक्ला,विमल किशोर सिंह आदि द्वारा उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





