एसडीएम सलोन चंद्र प्रकाश गौतम की अध्यक्षता मे किसान दिवस का आयोजन
आज़ सलोन तहसील सभागार में किसान दिवस का आयोजन एसडीएम सलोन चंद्र प्रकाश गौतम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ जहां भारी संख्या में किसान महिला व पुरुष मौजूद रहे किसी खाद फसल के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर जिला क़ृषि अधिकारी श्रीमान अखिलेश पांडेय, विद्युत विभाग़ से अधिशासी अभियंता मनोज यादव कृषि वैज्ञानिक डॉ आर के कनोजिया आदि उपस्थित रहे
कृषि वैज्ञानिक डॉ आर के कनोजिया ने इस अवसर पर किसानों की समसामायिक तकनीकी समस्याओं का समाधान किया साथ ही उन्होने यूरिया की उत्पादन तकनीक व औद्योनिक फसलों की उतादन तकनीकी पर भी प्रकाश डाला एसडीम चंद्र प्रकाश गौतम ने कहा कि युवा किसान दिवस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा किसान शामिल हुआ करें ताकि उन लोगों को अधिक जानकारी मिले और वह अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए अपनी बात रख सकें
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





