डीएम द्वारा आवेदक के अनुरोध पर उनके नाम से निर्गत हैसियत प्रमाण पत्र किया निरस्त
रायबरेली, 25 अक्टूबर 2025
जिला मजिस्ट्रेट हर्षिता माथुर के आदेशानुसार आवेदनकर्ता मुकेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र हरगोविन्द लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम 1282 प्रेमा सदन, रामजीपुरम बस्तेपुर, तहसील सदर जिला रायबरेली की हैसियत प्रमाण-पत्र का आवेदन संख्या 221580440000437, प्रमाण पत्र 282310000147, रू- 18,48,000/- जारी दिनांक 19 अप्रैल 2023 वैधता तिथि 18 अप्रैल 2026 को उप जिलाधिकारी सदर की आनलाइन आख्या 13 अप्रैल 2023 के आधार पर तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली द्वारा आनलाइन जारी किया गया था।
आवेदक मुकेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र हरगोविन्द लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम 1282 प्रेमा सदन, रामजीपुरम बस्तेपुर, तहसील सदर जिला रायबरेली द्वारा 13 अक्टूबर 2025 को मय शपथ प्रस्तुत कर अनुरोध किया गया कि पूर्व में प्राप्त उक्त हैसियत प्रमाण-पत्र 19 अप्रैल 2023 की कोई आवश्यकता नहीं है। इसलिए निरस्त स्वेच्छा से करवा रहा हूँ जिसे निरस्त कर दिया जाए।
मुकेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र हरगोविन्द लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम 1282 प्रेमा सदन, रामजीपुरम बस्तेपुर, तहसील सदर जिला रायबरेली द्वारा किए गए अनुरोध के क्रम में उनके नाम से निर्गत हैसियत प्रमाण-पत्र का आवेदन संख्या 221580440000437, प्रमाण पत्र संख्या 282310000147, रू- 18,48,000/- जारी दिनांक 19 अप्रैल 2023 वैधता तिथि 18 अप्रैल 2026 को निरस्त किया जाता है। तदानुसार पोर्टल पर भी उसके निरस्तीकरण का अंकन किया जाये। इस हैसियत प्रमाण-पत्र का प्रयोग पूर्व में एवं भविष्य में अवैध होगा तथा इस प्रमाण-पत्र के आधार पर यदि कोई देयता बनती है तो उसे मुकेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र हरगोविन्द लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम 1282 प्रेमा सदन, रामजीपुरम बस्तेपुर, तहसील सदर जिला रायबरेली से वसूल किया जायेगा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





