कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक संपन्न
एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ व अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में की गई तैयारियों की समीक्षा
रायबरेली, 25 अक्टूबर 2025
आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए तहसील सभागार डलमऊ में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ एवं अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने की।
बैठक में मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, साफ-सफाई, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विभागवार समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी लगाया जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम हर समय मौजूद रहे। नगर पालिका को निर्देश दिया कि नालियों की साफ सफाई के साथ एंटी लारवा का छिड़काव और फागिंग कराई जाए। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मेला क्षेत्र के लिए अतिरिक्त बसें भी चलाई जाए।
एडीएम प्रशासन ने कहा कि डलमऊ का कार्तिक पूर्णिमा मेला धार्मिक आस्था एवं जनविश्वास से जुड़ा ऐतिहासिक पर्व है, इसलिए प्रशासनिक तैयारियां उच्चस्तरीय होनी चाहिए। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल, सीसीटीवी निगरानी और यातायात नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था की जाएगी ताकि मेले का आयोजन सकुशल संपन्न हो सके।
बैठक में उपजिलाधिकारी डलमऊ सत्येंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी, एसडीएम अभिषेक वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, तहसीलदार मंजरी एवं नगर पंचायत अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से समन्वय बनाते हुए मेले को सफल बनाने का संकल्प लिया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





