राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन
जायस,अमेठी
आज दिनांक 17.09.2025 को राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी) परिसर में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्थान के विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से श्रद्धा एवं उत्साह के साथ सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा की स्थापना एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इसके पश्चात विधिवत पूजन, हवन एवं आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण के तथा नवाचार की संकल्पना के साथ हुआ।
विश्वकर्मा पूजा का यह आयोजन संस्थान में न केवल आध्यात्मिक वातावरण का संचार करता है, बल्कि विद्यार्थियों को उनके तकनीकी एवं रचनात्मक प्रयासों के प्रति प्रेरित भी करता है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





