आरजीआईपीटी में 1जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक हुआ स्वच्छता पखवाड़ा का सफल आयोजन।
बहादुरपुर,रायबरेली
स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी पहल के तहत 01 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक स्वच्छता अभियान के तहत राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, जायस परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा के सफल आयोजन का समापन आज दिनांक 15.07.2025 को हुआ, स्वच्छता पखवाड़ा का आदर्श वाक्य था “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं – यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है”।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के निदेशक आचार्य हरीश हिरानी, अधिष्ठाता-छात्र मामले डॉ. देबाशीष पांडा के मार्गदर्शन एवं संस्थान के सभी विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्साहपूर्वक प्रतिभाग ने महती भूमिका निभाई, जिसमें सभी ने महात्मा गांधी के “स्वच्छ भारत” के आदर्शों के साथ मिलकर आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया।

पखवाड़ा के अंतर्गत आज संस्थान के शैक्षणिक विभाग द्वारा प्रशासनिक भवन से स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपने-अपने कार्यालयों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दिया। संस्थान के आरजीआईपीटी प्री-स्कूल ने इस विषय पर नन्हें बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया, जो एक बहुत ही सुंदर कलाकृति की झलक थी।
इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी) शिवसागर परिसर, आसाम एवं बेंगलुरु परिसर, कर्नाटक की स्वच्छता पखवाड़ा में शानदार भागीदारी रही। इससे न केवल शैक्षणिक, भोजन कक्ष, बालक-बालिका छात्रावासों के भौतिक वातावरण में सुधार हुआ, बल्कि सभी प्रतिभागियों में स्वच्छता और स्थिरता बनाए रखने के प्रति एक नई ज़िम्मेदारी का भाव भी जागृत हुआ।
इसके साथ ही अधिष्ठाता छात्र मामले कार्यालय ने आसपास के स्कूलों में विद्यार्थियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ताकि वे अपने आस-पास, स्कूल परिसर, मोहल्ले, गांव को स्वच्छ रखने के लिए सभी को प्रेरित कर सकें और दूसरों को भी इसमें शामिल कर सकें।
इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का आदर्श वाक्य है “स्वच्छता सबका काम”। इसी संकल्प के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





