कारगिल विजय दिवस पर आयोजित होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
दिल्ली/लखनऊ
सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था ” सुनहरी छाँव” जोकि पूर्व में “पोएट्री विद मोहिनी” के नाम से जानी जाती रही है के तत्वावधान में “कारगिल विजय दिवस” के उपलक्ष्य में दि० 20 जुलाई2025 दिन रविवार को दिन में 11 बजे से “अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” दिल्ली स्थित पालम एक्सटेंशन सेक्टर-7 द्वारिका में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की संस्थापिका अध्यक्ष डॉ सुमन मोहिनी सलोनी ने बताया कि देश भर से प्रख्यात साहित्यकारों की संस्तुतियां मिल गई हैं। वहीं संस्था उपाध्यक्ष दीपाली सिंह ने कहा कि इसमें प्रख्यात कवियों के साथ नवोदितों को भी मौका दिया जा रहा है। समुचित व्यवस्था के लिए टीम में कोषाध्यक्ष ऋषि मौर्य, सह सचिव भारत मौर्या, सचिव अभिषेक मिश्रा, मीडिया प्रभारी सुभाष श्रीवास्तव, संगठन प्रभारी सैयद बदरूद्दुजा एवं शिवम बर्मन, कार्यकारिणी सदस्यों में हित प्रकाश कटारिया, सोनम, विवेक तिवारी तथा आरज़ू खानाबदोश शामिल हैं ।
डॉ सुमन मोहिनी सलोनी ने आगे बताया कि इस सम्मेलन में अध्यक्ष सुविख्यात गजलकार डॉ के पी सिंह ‘ विकल ‘ उत्तराखंड से , सानिध्य अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ सविता चड्ढा जी दिल्ली से, मुख्य अतिथि प्रख्यात शायर तनहा नागपुरी जी नागपुर महाराष्ट्र से, विशिष्ट अतिथि डॉ विक्रम रसिक एवं गीतांजलि काव्य प्रसार मंच की संस्थापिका डॉ गीतांजलि अरोड़ा जी रहेंगी ।
देश के अन्य शहरों से आए रचनाकारों में अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि अमन रंगेला अमन, राहुल शामकुंवर, नोगोराव धमाजी सोनकुसरे नागपुर से , हरि प्रकाश गुप्ता ‘ सरल ‘ भिलाई झारखंड से , अनम परवीन नजीबाबाद से, रवि खुराना मोहाली पंजाब से, दिल्ली से रितु रस्तोगी, वीरेंद्र बेधड़क, दयाराम खोरवाल, प्रमोद प्रजापति, सावन, आतिशी, निधि सिंह, सागर नवोदित, मधुलिका बाजपेयी, कामिनी समदर्शी, शिवानी स्वामी, डॉ रंजीत शर्मा रंग, सुधा बसौर सौम्या, सुनील कुमार यादव, योगेश कुमार तथा प्रियांशु नेगी, रत्नेश पाल रत्न फ़रूख़ाबाद से, आमीन अली शाह सागर एम पी से, जावेद ख़ान कोटा राजस्थान से, अजय पाल पट्टी कुम्हर्रा झाँसी से, अल्पी निशांत वार्ष्णेय अलीगढ़ से, प्रभात कुमार पांडे चंडीगढ़ से, सौरब यादव मैनपुरी, डिम्पल विकल खटाना एवं विमल कुमार बेबी नोएडा से, प्रदीप कुमार बिहार एवं प्रवीण रंजन जौनपुर की गौरवमयी उपस्थिति से मंच गुंजायमान होगा।
मंच का संचालन संस्थापिका डॉ सुमन मोहिनी सलोनी, भारत मौर्या , ऋषि मौर्य एवं अभिषेक मिश्रा अभि संयुक्त रूप से करेंगे ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट