नसीराबाद से कांवड़ियों की टोली बाबा धाम के लिए रवाना
शिव नगर,नसीराबाद
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत नसीराबाद के शिवेशवर मंदिर शिवनगर से कांवड़ियों की टोली बाबा धाम के लिए रवाना हुई, कांवड़ियों की टोली डीजे पर भजन गाते हुए नसीराबाद के प्रमुख मंदिरों के भ्रमण एवं दर्शन करते हुए बाबा धाम के लिए रवाना हुए,आस्था और भक्ति के पर्व पे नगर पंचायत नसीराबाद के अध्यक्ष मो अली ने सभी कांवड़ियों को अंग वस्त्र भेंट करके बाबा भोले का आशीर्वाद ग्रहण किया।
कांवड़ियों की टोली में मंशाराम मौर्य, कौशल किशोर, जितेंद्र मोदनवाल ,राजकुमार मौर्य,रामू मौर्य ,उमेश सभासद, राज अग्रहरि, महेंद्र साहू, रंजीत चौरसिया, संतराम शर्मा, संजय प्रजापति, विजय मौर्य, चंद्रेश मौर्य , शिवाकांत तिवारी, अमित पांडे ,सुरेंद्र मौर्य, पीयूष साहू , गप्पू साहू, राजकुमार वर्मा , विश्वास कुमार, पिंटू चौरसिया, सोनू अग्रहरी, कन्हैया मौर्या ,आदि उपस्थित रहे !
भारत मौर्य की रिपोर्ट