अमेठी के लिए सौभाग्य के रूप में आया है लघु अश्वमेध यज्ञ – अग्रसेन समिति
अमेठी । 28 फरवरी
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आगामी 18 से 22 मार्च को होने जा रहे राष्ट्र जागरण 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ (लघु अश्वमेध यज्ञ ) में जन जन की भूमिका बढ़ रही है। दूर दराज से समूह के साथ लोग आकर देव कार्य में सहभागिता निभा रहे हैं।
देव यज्ञ नगर खेरौना में गायत्री परिवार की ओर से आयोजित होने जा रहा लघु अश्वमेध यज्ञ एक बड़ा विकासात्मक परिवर्तन लाने जा रहा है । यज्ञ की तैयारी में गायत्री परिजनों के साथ अलग-अलग संगठनों से भी लोग आकर यज्ञ स्थल की व्यापक तैयारी में जुटे हुए हैं । भेटुआ के टिकरी गांव से महाराजा अग्रसेन समिति से आए सैकड़ों युवा यज्ञ स्थल की तैयारी में जुटे रहे । युवा अपने-अपने महत्वपूर्ण कामों को छोड़कर पूरे दिन यज्ञ स्थल को सजाने संवारने में पूरे मनोयोग के साथ लगे रहे ।
अग्रसेन समिति से आए लोगों में महेश चंद्र, शुभम अग्रहरि , पुन्नू अग्रहरि,सोनू अग्रहरि,रमेश अग्रहरि गायक,अजय अग्रहरि के साथ गांव के वरिष्ठ गायत्री परिजनों में राज करन सिंह,कमलेश सिंह नरेंद्र सिंह आदि लोगों ने पूरे मनोयोग से काम करते हुए कहा कि यह कार्य अमेठी जनपद के लिए बड़े सौभाग्य के रूप में आया है, हम सबको इस पावन पुनीत काम में शामिल होने का एक बड़ा अवसर मिल रहा है। जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज ककवा के बच्चों ने भी श्रमदान किया । इन लोगों ने इन बचे हुए 18 दिनों में क्षेत्र के सभी लोगों को यज्ञ स्थल पर आने श्रमदान करने , समय दान करने, अंशदान , अन्न दान करने का आह्वान किया गायत्री परिवार के युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह दीपक ने बताया कि यज्ञ स्थल पर प्रति दिन स्थानीय लोगों के साथ-साथ पूरे जनपद के लोगों के आने का सिलसिला जारी है ।
यज्ञ स्थल पर कुण्डों के निर्माण कार्य में योगदान देने में होड़ लगी है। गांव-गांव से कार्यकर्ता आकर इस पुनीत कार्य में सहयोग कर रहे हैं ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





