मामूली विवाद में भाई ने शारदा नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी
युवक को बचाने नहर में कूदा भारतीय नौसेना का जवान, घंटों बाद भी नहीं मिला सुराग
भदोखर थाना क्षेत्र के भोएमऊ गांव की घटना
भदोखर रायबरेली
रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने गुस्से में आकर शारदा नहर में छलांग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी।
युवक की पहचान रंजीत के रूप में हुई है, जिसकी अभी तक कोई खबर नहीं मिल सकी है। गोताखोरों की टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच, भारतीय नौसेना के एक जवान ने भी युवक को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली।
भदोखर थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने बताया कि पुलिस और गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं। वहीं, युवक के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है कि जल्द से जल्द युवक का पता लगाया जा सके।
My Power News Online News Portal





