एम्स के सुरक्षा कर्मियों के लिए व्यवहार-कौशल पर प्रशिक्षण आयोजित
एम्स, रायबरेली
रविवार 23 फरवरी को एम्स रायबरेली में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों के लिए मेडिकल कॉलेज भवन एलटी-भूमि तल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण परिषद की ओर से कर्नल गौरव त्रिवेदी महोदय ने प्रशिक्षण का नेतृत्व किया। दो सत्रों में आयोजित इस प्रशिक्षण का संचालन सुश्री प्रियंका कुमार और सुश्री पायल तलवार ने किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य सुरक्षा कर्मियों के व्यवहार-कौशल (सॉफ्ट स्किल्स) को बेहतर करना था। सॉफ्ट स्किल का तात्पर्य एक ऐसी व्यक्तिगत विशेषता से है जो व्यक्ति में परिस्थितिजन्य जागरूकता विकसित करती है और उसकी कार्य पूरा करने की क्षमता को बढ़ाती है।

दो सत्रों में कुल 286 सुरक्षा कर्मियों ने प्रशिक्षण में प्रतिभागिता की। एम्स रायबरेली के अधिशासी निदेशक प्रो. (डॉ.) अरविंद राजवंशी, उप-निदेशक (प्रशासन) कर्नल अखिलेश सिंह और वित्तीय सलाहकार कर्नल यू एन राय की पहल पर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सहायक सुरक्षा अधिकारी अजय सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वित किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





