उत्तर प्रदेश विधानसभा का हुआ डिजिटल युग में प्रवेश: राज्यपाल ने नवाचारों की सराहना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अब आधुनिकता और ऐतिहासिक विरासत के बेहतरीन समन्वय का प्रतीक बन गया है। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज विधानसभा गैलरी का भ्रमण कर वहां हुए नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने विधानसभा में स्थापित डिजिटल गैलरी, हाईटेक सुविधाओं और ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने वाली नई पहल की प्रशंसा करते हुए इसे भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप बताया।
राज्यपाल ने डिजिटल म्यूजियम, साउंड एंड लाइट शो, राजर्षि पुरुषोत्तम दास हॉल, विधानसभा मंडप, संसदीय दल कार्यालय, हाईटेक स्क्रीन और हेलीकॉप्टर सिमुलेशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं को देखा और कहा कि यह नवाचार जनप्रतिनिधियों और आम जनता को विधानसभा की कार्यप्रणाली और ऐतिहासिक महत्व को समझने में मदद करेगा।
राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना और उनकी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस डिजिटल बदलाव से उत्तर प्रदेश विधानसभा नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने राज्यपाल को रामायण की तीन खंडों वाली पुस्तक और विधानसभा का स्मृति चिन्ह भेंट किया, जिसे राज्यपाल ने प्रसन्नता से स्वीकार किया।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, विधानसभा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट