डीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक संपन्न
रायबरेली, 17 फरवरी 2025
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बैंकवार लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई तथा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए गए कि अगले तीन दिनों में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्राप्ति की दिशा में कार्य करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को योजना का आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। एलडीएम द्वारा बैंकों से समन्वय स्थापित कर मानकों को पूर्ण करने वाले आवेदनों को यथाशीघ्र स्वीकृत कराकर डिसबर्समेंट कराया जाए। बैंकर्स द्वारा प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से गुणवत्तापूर्ण डिस्पोजल कराया जाए, इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, एलडीएम रुपेश दुबे सहित संबंधित अधिकारीगण व जनपद के विभिन्न बैंकों के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





