युवा मण्डल में सौ दिन के एजेंडे पर बैठक कर कार्ययोजना पर चर्चा की गई
अमेठी
आज नेहरू युवा केन्द्र अमेठी द्वारा विकासखंड भादर की ग्राम पंचायत खरगपुर में उपनिदेशक डॉ आराधना राज जी ने युवा मण्डल के साथ बैठक कर 100 दिन के एजेंट पर चर्चा करते हुए बताया की युवा मंडल को चार बिंदुओं पर काम करना होगा पहले रक्तदान के लिए इस ग्राम पंचायत से 20 युवाओं की सूची तैयार करना, गांव में ही 250 वृक्ष लगाए जाने हैं जिनका संरक्षण भी युवा मंडल के पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा तथा 50 सोखता गड्डा हैंडपंपों की बहते हुए पानी को एक जगह एकत्रित करके भू गर्भ जल के स्तर को इस तकनीक के माध्यम से बचाने का अभियान चलाया जाएगा।
चौथा ग्रीन जॉब के अंतर्गत हम सभी युवाओं को हरित क्रांति के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है तथा और लोगों को भी इस तकनीक के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने की विस्तृत जानकारी दी गई।
युवा परिषद अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने युवाओं को संगठित होकर कार्य करने की तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजना प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचे उसके लिए निरन्तर प्रयास करने की सलाह दी।
इस मौके पर युवा मण्डल अध्यक्ष सर्वेश विक्रम सिंह,पूर्व एनवाईवी राहुल कुमार,प्रधान प्रतिनिधि उमेश मिश्रा,अभय सिंह,शालिनी सिंह,अंतिमा जायसवाल, अभिषेक सिंह,योगेश यादव सहित युवा मण्डल के पदाधिकारी व युवा उपस्थित रहें।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव रिपोर्ट