एम्स रायबरेली के छात्रों ने धूमधाम से मनाया वसंत पंचमी का त्यौहार
एम्स, रायबरेली
एम्स रायबरेली में छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन कर वसंत पंचमी का पावन त्योहार मनाया। विद्या की देवी का यह पर्व छात्र जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पर्व होता है, इसी भावना के साथ गुरूजनों के सहयोग से संस्थान में परंपरागत रूप से वसंत पंचमी मनाई गई। एम्स का छात्र संघ, स्वर (स्टूडेंट वेलफेयर एशोसिएसन एम्स रायबरेली), प्रतिवर्ष यह पर्व मनाता है और संस्थान के सभी संकाय सदस्य, अधिकारी तथा कर्मचारी इसमें शामिल होते है।
इस वर्ष मेडिकल कॉलेज भवन को सजाया गया। त्यौहार की शुरूआत छात्रा रिया के सरस्वती वंदना के साथ हुई, उसके बाद छात्र ऋषित त्रिवेदी ने संगीतमय प्रस्तुति दी। छात्र स्वयं पट्टनायक तथा झुम्सी कामकी ने युगल तथा रूचिका ने एकल शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। अंत में यशस्वी, श्रुनल पाटिल, रूद्राक्ष शर्मा और आस्था विसेन ने सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया। माता सरस्वती की आरती और हवन के पश्चात अधिशासी निदेशक, प्रो. अरविंद राजवंशी महोदय ने पुष्पांजलि देकर पूजा संपन्न की। त्योहार का आयोजन स्वर की टीम ने किया जिसके सदस्य है, आशीष कुमार (अध्यक्ष), रक्षित पारीक (महासचिव), विकास चौहान (कोषाध्यक्ष), दीपांशु रेवर, रनित भौमिक, स्वयं पट्टनायक, अथर्व गर्ग और अशोक। इस भक्तिमय आयोजन में डीन (अकादमिक) प्रो, नीरज कुमारी, वित्तीय सलाहकार कर्नल यू. एन. राय, एएमएस डॉ. नीरज श्रीवास्तव, मुख्य प्रोवोस्ट प्रो. रजत शुभ्र दास, प्रो. प्रबल जोशी, प्रो. भोलानाथ, प्रो. प्रगति गर्ग, प्रो, अर्चना वर्मा सहित संस्थान के सभी संकाय सदस्य, अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के बाद आमजनों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। लगभग 1200 लोगो ने इस भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





