मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन
नसीराबाद, रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबद कार्यालय से कलश यात्रा को चेयरमैन मो अली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कलश यात्रा श्री राम लीला मैदान, जायस सलोन मार्ग,कायस्थाना, मौर्य नगर,बिलाली मस्जिद,हाशिम कुंआ,मोहल्ला अंसारी होते हुए गुरखेत,मऊ रोड से नगर पंचायत कार्यालय पर समाप्त हुई।इस मौके पर लिपिक मनीश तिवारी,मो नासिर, सैय्यद आदिल,राजेश अग्रहरी,संजय अग्रहरी,राम प्रसाद वैश्य,आरजू धोबी,प्रदीप, प्रिंश,हिमांशु, प्रेम कुमार,चंदन मोदनवाल, रिजवान अहमद आदि सैकड़ो जन समुदाय मौजूद रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट