अभाकाम संस्था द्वारा एकल अभिभावक बच्चों की फीस जमा कराई
दिल्ली/लखनऊ
अभाकाम संस्था राजस्थान के महासचिव डॉ अरुण सक्सेना द्वारा एकल अभिभावक मेधावी बच्चों की फीस संस्था द्वारा भामाशाहों के सहयोग से जमा कराई जाती है।
इसके तहत आज एलबीएस पब्लिक स्कूल प्रताप नगर सांगानेर में तीन बच्चों की फीस जमा कराई गई। अभाकाम संस्था के अध्यक्ष अजीत सक्सेना द्वारा 25800 रुपए का चेक स्कूल के सीईओ अमित कुलश्रेष्ठ व आशीष बेदिल को दिया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा चयनित छात्रों की आधी फीस स्कूल द्वारा माफ की जाती है।
कार्यक्रम में अभाकाम संस्था के उपाध्यक्ष रतन सक्सेना, कोषाध्यक्ष रवि माथुर, संगठन सचिव सुनील श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर मधुप सक्सेना, अनिल भटनागर, संकेत श्रीवास्तव व आशीष कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





