मा० सदर विधायक ने अमृत सरोवर बंदीपुर का किया लोकार्पण
रायबरेली, 24 जनवरी 2025
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत निर्मित अमृत-सरोवर बंदीपुर विकास खण्ड अमावां का मा० विधायक सदर अदिति सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा श्रमिकों द्वारा मनरेगा योजना से बनाये गये इस सरोवर में जल संरक्षण के उददेश्य के साथ-साथ इसका सौन्दर्थीकरण करते हुये ग्राम वासियों के लिये स्थानीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है। अमृत सरोवर में फेन्सिंग, शोभाकार वृक्षरोपण, इण्टरलाकिंग पाथ-वे, बैठने हेतु बेंच, इनलेट-आउटलेट, गेट व फ्लैग होस्टिंग स्टैण्ड आदि का निर्माण कराया गया है।

मा० विधायक सदर ने ग्रामवासियों को इस परिसम्पत्ति के निर्माण हेतु बधाई दी एवं अन्य ग्राम पंचायतों में इस तरह के निर्माण कार्य कराये जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस तालाब की सौन्दर्यता को बनाये रखते हुये ग्राम सभा के स्तर पर ही इसकी साफ-सफाई व रख-रखाव की नियमित व्यवस्था की जायें। मा० विधायक सदर द्वारा अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण भी किया गया।
इस मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह द्वारा अपने सम्बोधन के दौरान अमृत सरोवर के निर्माण से ग्रामीण पर्यटन व जल संरक्षण के लाभों पर ग्राम वासियों के साथ चर्चा की गयी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ-साथ विकास खण्ड के अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





