251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ हेतु गोष्ठी संपन्न
12 जनवरी ! जगदीशपुर
युग तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में १८ से २२ मार्च २०२५ को अमेठी में आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण २५१ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन से संबंधित आवश्यक गोष्ठी का आयोजन सोमवार को अशोक मैरिज हाल, जगदीशपुर में किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह एवं प्रधानाचार्य मान सिंह राठौर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन के साथ हुई।
६ ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की बैठक में जगदीशपुर, मुसाफिरखाना, बाजार शुकुल, सिंहपुर, तिलोई, जामों के गायत्री परिवार के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर शांतिकुंज, हरिद्वार की टोली के द्वारा २४ जनवरी को आयोजित भूमि पूजन समारोह के प्रचार-प्रसार की योजना बनाई गई। सभी ब्लॉक समन्वयकों ने अपने अपने ब्लॉक में चलाये का रहे कार्यक्रमों की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए भावी योजनाओं की चर्चा की ।
जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं को कार्य योजना बनाकर गाँव-गाँव, घर-घर पहुँचकर लोगों को आमंत्रित करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को मान सिंह राठौर, शीतला बख्श सिंह, राज बक्श सिंह, रमाशंकर श्रीवास्तव, जय करन तिवारी, युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने भी संबोधित किया। कौशल किशोर वैश्य ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य मान सिंह राठौर, राज बख्श सिंह, शीतला बख्श सिंह, जनमेंजय सिंह, विनय सिंह, दीपक सिंह, कांति सिंह, कांति अवस्थी, संगीता, गया बख़्श सिंह, रमाशंकर श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





