राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में दो दिवसीय अंतर्विश्वविद्यालीय खेल उत्सव एनर्जिया का शुभारंभ
राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में दो दिवसीय अंतर्विश्वविद्यालीय खेल उत्सव एनर्जिया का उद्घाटन आज 17 फरवरी 2024 को किया गया जो 18 फरवरी 2024 तक चलेगा।
इस दो दिवसीय खेल महोत्सव में खो-खो, एथलेटिक्स, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, कबड्डी, कैरम, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, स्नूकर आदि खेल प्रतियोगिता आयोजित किये जा रहे हैं।
इस खेल महोत्सव में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली, मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, लखनऊ, कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान, सुल्तानपुर, एसवीएम फार्मेसी कॉलेज, लालगंज, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बेडकर नगर, श्री सुंदर लाल स्मारक महाविद्यालय, बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कालेज, लखनऊ एवं लखनऊ विश्वविद्यालय की टीमों के साथ राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान की टीम से 300 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें लगभग 100 महिला खिलाड़ी हैं।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री सुश्री सुधा सिंह, संस्थान के निदेशक आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा, श्री अरुण कुमार निगम, मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, अधिष्ठाता डॉ. देवाशीष पांडा एवं फैकल्टी समन्वयक डॉ. शैलेश कुमार द्वारा किया गया। इसका आयोजन ओ.एन.जी.सी., ऑयल इंडिया लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक की सहायता से किया जा रहा है।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि सुश्री सुधा सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यथाशीघ्र शुरुआत कर देनी चाहिए। संस्थान के निदेशक आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा ने छात्रों से अपने अकादमिक एवं खेल लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
पंजाब नेशनल बैंक के श्री अरुण कुमार निगम ने भी छात्रों को खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट