डीएम ने जनपद के बस अड्डे को पी0पी0पी0 मॉडल पर विकसित किए जाने हेतु किया निरीक्षण
कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाए, जिससे जन सामान्य को उसका लाभ मिल सके : अदिति सिंह
रायबरेली:- 10 जनवरी 2025
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सदर विधायक अदिति सिंह के साथ जनपद के बस अड्डे को पी०पी०पी० मॉडल पर विकसित किए जाने हेतु बस अड्डे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, ए०आर०एम० दिनेश चंद श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए की आवश्यकता अनुसार बसों की पार्किंग तथा ठहराव हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए, लगभग 50 बसों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बस अड्डे में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने से बसें सड़कों पर खड़ी होती है और जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे यातायात प्रभावित होता है। बस अड्डे में पर्याप्त बसों की पार्किंग की व्यवस्था होने पर बसे अपने निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी होगी, जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी, यातायात सुगम बना रहेगा।
मा० विधायक अदिति सिंह ने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को शीघ्र कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए, जिससे की जन सामान्य को जल्द से जल्द उसका लाभ मिल सके
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





