रायबरेली के भारत मौर्या को मिला सम्मान
नसीराबाद, रायबरेली
जनपद रायबरेली के नगर पंचायत नसीराबाद के निवासीभारत मौर्य को आयोजित कार्यक्रम चौपाल कवियों की साहित्यिक हस्ताक्षर/पोएट्री विद मोहिनी साहित्यिक संस्था द्वारा सम्मानित किया गया,
संस्था की संस्थापिका सुमन (मोहिनी) एवं कार्यक्रम के संचालक आलोक सिंह ने भारत मौर्य को
बेस्ट परफॉर्मर का सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





