मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीर बाल दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक समागम में भाग लिया*
11,000 सहज-पाठ के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में आयोजित ऐतिहासिक समागम में भाग लिया। इस अवसर पर श्री सहज पाठ सेवा, श्री अमृतसर द्वारा 11,000 सहज-पाठ के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी का बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके साहस और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। वीर बाल दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम से उनके योगदान को याद करना और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है।
योगी आदित्यनाथ जी ने इस समागम में सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस महान बलिदान को याद करें और समाज में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मिलकर काम करें।
कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने साहिबजादों के योगदान को श्रद्धा और सम्मान से याद किया। इसके अलावा, 11,000 सहज-पाठ के शुभारंभ ने कार्यक्रम की धार्मिक महत्ता को और बढ़ा दिया।
समागम के आयोजन ने उत्तर प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है, जो प्रदेश के सामाजिक और धार्मिक समरसता को मजबूती प्रदान करेगा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





