अमेठी सांसद ने रजवाड़ी पासी के द्वारा भेजी अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री
नसीराबाद, रायबरेली। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री भेज कर उनके घाव पर मरहम लगाने का सराहनीय कार्य किया है। एक दिन पहले शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह ब्लॉक छतोह की बाजार हनुमान गढ़ी कुटिया मजरे संडहा में अज्ञात कारणों से लगी आग में चार दूकाने जलकर भस्म हो गई थीं। छोटे दुकानदारों की आय का स्रोत समाप्त हो जाने से उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई थी। रविवार की सुबह स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता राम तीरथ पासी की सूचना पर सांसद किशोरी लाल शर्मा ने पूर्व पीसीसी सदस्य और कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रजवाड़ी प्रसाद पासी को राहत सामग्री के साथ मौके पर भेजकर निसार अहमद, राज कुमार कोरी,दिलीप वर्मा तथा राम मिलन आदि अग्नि पीड़ितों को दैनिक उपयोग के बर्तन,बिस्तर और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णुकांत मिश्र, सत्य देव पासी,राम तीरथ पासी,यार मोहम्मद प्रधान आदि मौजूद रहे।अग्निपीड़ितों और उपस्थित जनसमुदाय ने इस पुनीत कार्य के लिए सांसद किशोरी लाल शर्मा और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





