नसीराबाद सीएचसी में टी बी रोगियोंको पोषण किट का वितरण
नसीराबाद,रायबरेली
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसीराबाद में नगर पंचायत अध्यक्ष मो0 अली (फाकिर) के द्वारा भारत टी बी अभियान के तहत टी बी रोगियों में पोषण किट का वितरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद में आयोजित हुए कार्यक्रम में टीबी रोगियों को जागरूक करते हुए टीबी संक्रमण से बचाव एवं देखभाल के उपाय बताए गए इस अभियान के तहत टीबी के मिसिंग रोगियों की तलाश की जाएगी और उनका उपचार किया जाएगा तथा लोगों को टीबी के संक्रमण से बचाव के तरीके बताए जाएंगे सात दिसंबर से आरंभ हुए 100 दिवसीय टीबी रोगी ख़ोज अभियान 24 मार्च 2025 तक चलेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद के अधीक्षक डॉक्टर आषीश कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी के संक्रमण को कम करना है भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है
जिसके तहत अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में मो0 नासिर समाज सेवी ,शैलेश सिंह,ज्योत्सना ,शैलेन्द्र सहित अस्पताल का स्टॉफ मौजूद रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





