स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वार्डों में एंटी लारवा का छिड़काव हुआ
नसीराबाद रायबरेली
आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को नगर पंचायत नसीराबाद अध्यक्ष मोहम्मद अली (फाखिर) व अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत वार्ड नंबर 1 लाला बाजार मे संचारी रोग (डेंगू मलेरिया) नियंत्रणरोग से बचाव हेतु वार्ड में संपूर्ण रूप से साफ सफाई व नालियों में चूना ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लारवा का छिड़काव नगर पंचायत द्वारा कराया गया। छिड़काव सफाई नायक मो.मुर्तजा,सफाई नायक पवन कुमार मौर्य,सफाई नायक मोहम्मद नसीम,सफाई नायक सगीर अहमद अपनी टीम के द्वारा करवाया गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट