भरत मिलाप,राज गद्दी होने के साथ मेले का समापन हुआ।
नसीराबाद,रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद जो 7 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत थी विगत वर्षों से दशहरा मेले का आयोजन होता चला आ रहा है।
इस वर्ष भी दिनांक 12 और 13 को मेले का आयोजन श्री राम लीला कमेटी(पंजीकृत संस्था) नसीराबाद के अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव द्वारा किया गया। मेले में करीब बीस हजार महिला पुरुष की भीड़ थी। मेले में दूर दूर से दुकानदार दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को ही आ गए थे। 12 को दसहरा का मेला था।5 बजे रावण मारा गया।
रात में दुकानदारों एवम जनता के मनोरंजन के लिए जिला टाप भटनोसा की नौतन्की का आयोजन किया गया।
जिसमें करीब 8 हजार की भीड़ थी। मेले में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। पुलिस लाइन से 15 सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराए गए थे। लगभग 50 पुलिस के जवान जवानों की ड्यूटी लगाई गयी थी। मेले में रावण ग्राउंड में जल भराव की स्थिति को देखते हुए नगर पंचायत नसीराबाद के चेयरमैन मो0 अली और अधिशासी अधिकारी दिनेश सिंह ने पवन श्रीवास्तव अध्यक्ष की मांग पर तत्काल मिट्टी की भराई करवाई।
जिससे दुकान दारों में खुशी देखी गयी।सम्पूर्ण मेला स्थल को साफ करने में नगर पंचायत के 60 सफाई कर्मी नायक के साथ उपस्थित रहे। दिनांक 13 अक्टूबर को भरत मिलाप का मेला था। जिसमें महिलाओं की सर्वाधिक भीड़ देखी गयी।
भरत मिलाप देखने के लिये लगभग दस हजार की भीड़ थी। भरत मिलाप शोभायात्रा ठीक शाम 6 बजे जानी गड़ही से प्रारम्भ हुआ।
जो मो0 प्राइमरी स्कूल,डेला महरानी, कायस्थाना,पवन श्रीवास्तव के मकान होता हुआ सहकारी संघ, गुड़ खेत, मऊ रोड भारतीय स्टेट बैंक के सामने से मऊ चौराहा, मंदिर शिव नगर,अशरफ पुर मोड,सत्ती चौरा होकर शाम साढ़े सात बजे मेला स्थल अयोध्या पूरी पहुँचा जहां पर भरत मिलाप का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम,भगवान राम सीता की जय कारा लगाया जा रहा था।
भरत मिलाप के बाद अयोध्या पुरी में भगवान राम को राज गद्दी पर विराजमान कराया गया।तत्पश्चात ड्रामा के सभी कलाकारों ने आरती उतारी।
शोभा यात्रा में बनेठी का दृश्य मन मोहक रहा। भरत मिलाप और शोभायात्रा लगभग 60 पुलिसकर्मियों सहित प्रभारी निरीक्षक थाना नसीराबाद मौजूद रहे।
रात्रि में जनता की मांग पर रंगारंग कार्यक्रम हुआ।इसमें भी लगभग 25 सुरक्षा कर्मी मुस्तैद देखे गए। मेला स्थल पर बने नवीन कार्यक्रम मंच पर ड्रामा के कलाकारों को माल्यार्पण कर और अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। मेला सहित सभी कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में प्रमुख रूप से श्री राम लीला कमेटी सहित,गोविन्द मौर्य संरक्षक,जग प्रसाद साहू, राम तिलक पासी प्रबंधक,उमा शंकर चौरसिया व्यवस्थापक,पप्पू रावत उप प्रबंधक,, जमाल अहमद,श्री पाल कोरी उपाध्यक्ष, पंकज श्रीवास्तव ,स्वानंद रास्ट्रवादी, यशु,आदि रावत,कुलदीप मौर्य,अंश श्रीवास्तव, हनी श्रीवास्तव, संजू श्रीवास्तव,नीरज सोनी,पियारे, प्रदीप,सरताज,पवन मौर्य,मंशाराम मौर्य,कौशल ऊर्फ मोलू कोटेदार,आनंद रास्ट्रवादी की अहम भूमिका रही।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट