पुष्प अर्पित कर राम धुन से मनाई गई जयंती
डीह रायबरेली:- अमेठी संसदीय क्षेत्र के 181 विधान सभा सलोन के डीह ब्लॉक में पांडेय कोठी पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य किरन देवी जी के नेतृत्व में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती सबसे पहले चित्र पर पुष्प अर्पित कर बापू जी का प्रिय भजन राम धुन गाकर मनाई गई जयंती इस अवसर पर पीसीसी सदस्य किरन देवी ने कहा कि हम सब लोग बापू जी के पद चिन्हों पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करेगे वही पर मौजूद इंद्रपाल प्रभाकर ने कहा कि सत्य अहिंसा के पथ पर चलकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेगे इस मौके पर राजीव त्रिपाठी,नन्हे शाह, भवानी प्रसाद अमन मिश्रा,उमेश अग्रहरि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे अमर रहे अहिंसा परमो धर्मा जय जवान जय किसान के लगाए नारे ।

आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





