विद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
नसीराबाद,रायबरेली
आज दिनांक 2 मई 2024 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 8: 15 पर प्राथमिक विद्यालय पूरे तकी, ब्लॉक छतोह, जनपद रायबरेली द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकली गयी।
विद्यालय के समीप नजदीकी गावों में जाकर मतदाताओं को वोट देने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सके।
बच्चों के द्वारा बुलंद आवाजों से सभी लोग मतदान हेतु तारीख पूछने लगे। रैली में ।।नारे लगे।। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।
20 मई ने ठाना है, वोट देने जाना है। बहकावे में कभी न आना, सोच समझ कर बटन दबाना।
उम्र 18 पूरी है, वोट देना जरूरी है।
आन बान और शान से, सरकार बने मतदान से। रैली में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक,राकेश जायसी स0 अ0,दुर्गेश मोदनवाल स0 अ0, आसिया बानो शिक्षा मित्र,आँगन बाड़ी कार्यकत्री,सहायिका,रसोइयां, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट