निरीक्षक संघ की बैठक आहूत की गयी
रायबरेली
आज दिनांक:26 अप्रैल 2024 को BRC सभागार राही में निरीक्षक संघ शाखा रायबरेली की अति आवश्यक बैठक आहूत की गई l बैठक में संगठन के पुनर्गठन एवं अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई…
1- राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी एवं वहाँ की टीम को सम्मानित करने पर चर्चा
2- निपुण अभियान को सफल बनाने की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा
3- खंड शिक्षा अधिकारियों के अवशेष वेतन एवं देयकों के भुगतान पर चर्चा
4- सत्र 2023 -24 की गोपनीय आख्या को अति शीघ्र पूर्ण कराने पर चर्चा
उपर्युक्त बिंदुओं के साथ-साथ संगठन के पुनर्गठन पर विस्तृत चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसका विवरण निम्नवत है –
1- अनिल कुमार मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी शिवगढ़- अध्यक्ष
2- बृजलाल वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी राही- मंत्री
3- शीतल श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी सताव – महिला उपाध्यक्ष
4- राम मिलन यादव खंड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज – वरिष्ठ उपाध्यक्ष
5- विजय प्रकाश खंड शिक्षा अधिकारी छतोह – कोषाध्यक्ष
6- डॉ.सत्य प्रकाश यादव खंड शिक्षा अधिकारी रोहनिया – उप मंत्री
7- वरुण कुमार मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी -बछरावां
8- सत्य प्रकाश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी दीन शाह गौरा – संगठन मंत्री
की जिम्मेदारी अधिकृत करते हुए साथियों के सम्मान एवं सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने का संकल्प दिलाया गया ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट