वार्षिक उत्सव में मेधावी हुए सम्मानित
डलमऊ रायबरेली,
रायबरेली जनपद की दीन शाह गौरा विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर धरावा में आयोजित वार्षिक उत्सव में प्रधानाध्यापक बजरंगबली ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया
जिसमें कक्षा 8 की छात्रा पायल साहू द्वितीय स्थान शैलेश कुमार तृतीय स्थान पर अनु ने बाजी मारी सहायक अध्यापक प्रवीण प्रताप सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहन दिया उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार ने बताया कि बच्चों अपने सपने रात के मत देखो दिन के देखो तो आप लोग बहुत आगे बढ़ोगे इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक सहित अध्यापक राजेश कुमार यादव, विवेक तिवारी, मीनू त्रिवेदी, सरिता उपस्थिति रही।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





