कस्बा नसीराबाद में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया
नसीराबाद-रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद में होनी त्योहार की शुरुवात रात्रिकालीन गस्त दिनाँक 17-03-2024 से प्रारम्भ हुआ जो दिनाँक 24-03-2024 को होलिकादहन के साथ सम्पन्न हुआ। रात्रिकालीन फाग गस्त आठ दिन निकलता है। दिनाँक 25-03-2024 को होली फागग्रस्त प्रातः 9 बजे डेला महरानी व हसन मिया की कोठी से प्रारम्भ हुआ, जो निर्धारित भार्ग से विचरण करता हुआ मोहल्ला हाता में एक हुआ हाता से दोनों फाग गस्त निर्धारित मार्ग से थाना परिसर पहुँचा जहा पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य द्वारा होली खेली गयी।
थाना परिसर से निर्धारित मार्ग से शिवनगर, हाता, मोमिनपुरा, खुदगंज हसनमिया की कोठी, कुर्मियाना, हासिमुकुआ, बंगला, दखिन टोला, कोरी टोला, गुडखेत, कापस्थाना, मऊतिराहा, होकर पहला होली फाग गस्त डेला महारानी पर दूसरा विचरण करता हुआ हसा मिया की कोठ पर 3 बजे समाप्त हुआ
होली फाग गस्त के आयोजक पवन श्रीवास्तव अपने सहयोगी उमा शंकर चौरसिया,राजू रावत, मितान के साथ कमान संभाले हुए थे।

होली फाग गस्त में नगाडा बजने की जिम्मेदारी पियारे रैदास, राजा राम रैदास की थी। जो लगभग ५० सालों से नगाडा बजाने का कार्य करते है |
रात्रिकालीन फाग जनपद रायबरेली का ही नही मण्डल लखनऊ का इकलौता होली फाग गस्त है।होली फाग गस्त में करीव ५ हजार बुजुर्ग ,युवा, बच्चे नगाड़े की धुन पर थिरक रहे थे।
गस्त में राय अभिषेक श्रीवास्तव, राजू सिन्हा, अंश श्रीवास्तव, आदिरावत, कौशल पासवान,मंशाराम मौर्य, अरविन्द मौर्य, शिवकुमार मौर्य, राजू मौर्य, राजकुमार मौर्य, आलोक मोदनवाल,लालता सविता,मनोज सविता, पिन्दू चौरसिया, जैकी चौरसिया, प्रिंस अग्रहरी राजेश अग्रहरी, प्रदीप, हिंमाशु, मोनू, सूरेश, सुनील अग्रहरी, सबलू- डबलू सहित कस्बे के लगकर चार हजार लोग गस्त में सामिल रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





