हाजीपुर-माधवपुर निनैयाघाट पर सई नदी पर बनेगा पुल,बजट मंजूर
सलोन विधायक के अथक प्रयास से 18.15 करोड़ की स्वीकृत जारी
अब रायबरेली और अमेठी का सफर होगा आसान,क्षेत्र में खुशी की लहर
नसीराबाद रायबरेली।सलोन विधान सभा के अंतर्गत आने वाले गांव हाजीपुर-माधवपुर निनैयाघाट पर सई नदी पर पुल बनाया जाएगा।
इसके निर्माण को मंजूरी मिल गई है। शासन ने बजट भी मंजूर कर दिया है। सलोन विधायक अशोक कोरी के विधान सभा क्षेत्र में विकास के प्रति संकल्पित और लगातार अथक प्रयासों के चलते अब यहां की आबादी को भी पक्के पुल की सौगात मिलने जा रही है।
उधर, सई नदी पर बनने वाले पुल के लिए कार्यदायी फर्म से अनुबंध प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
जनपद रायबरेली के छतोह ब्लॉक के हाजीपुर सई नदी पर ग्रामीणों ने आवागमन के लिए बांस बल्लियों का पुल बना रखा है।
इस पुल से सैकड़ो गांवों के लोग जनपद अमेठी और रायबरेली के लिए आवागमन करते हैं। इसी के जरिये बच्चे स्कूल भी जाते हैं।
बारिश के समय जब नदी का पानी बढ़ जाता है, तो ग्रामीणों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। देश की आजादी के बाद से चली आ रही इस समस्या को पिछले साल सदन में सलोन विधायक अशोक कोरी ने प्रमुखता से उठाया था। शासन ने इसका संज्ञान लिया और अब सई नदी पर पक्के पुल को मंजूरी देने के साथ 18.15 करोड़ का बजट भी स्वीकृत कर दिया है।
जिसको लेकर राम प्रसाद अग्रहरी,उमा शंकर चौरसिया,आलोक मोदन वाल,कौशल किशोर पासवान,मंशाराम मौर्य, मनीष कोरी,मदन तिवारी,चैतन्य सिंह, रामकुमार,कमलेश कुमार,कल्पनाथ,जयकरन,प्रिंस अग्रहरी,रामचंद्र,मोहनलाल,प्रदीप अग्रहरी,हिमांशु पत्रकार, सहित तमाम लोगों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





