इंडियन क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का हुआ समापन
सलोन, रायबरेली
रौजा गढ़ी इस्लाम नगर, नियर कलुवा पुर, सलोन, रायबरेली मे इंडियन क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन 12 फरवरी 2024 को हुआ था, उद्घाटन के दिन नि.वर्तमान विधायक हरचंदपुर राकेश प्रताप सिंह के द्वारा इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया था।
24 फरवरी को यहां पर समापन हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पियूष प्रताप सिंह के द्वारा किया गया, साथ मे अतिथि सलोन विधायक अशोक कोरी और चंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे ।
फाइनल मैच सौरभ 11 वर्सेज रायबरेली 11 के बीच हुआ, सौरभ 11 ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए, जवाब में रायबरेली 11 की टीम बल्लेबाजी करने उतरी 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 186 रन ही बना सकी इस तरह से फाइनल मैच को सौरभ 11 ने 24 रन से जीत लिया
सौरभ इलेवन की तरफ पहले बल्लेबाजी करते हुए शकील अहमद ने 37 रन बनाए सुरजीत ने 37 रन बनाए नोमान खान रंजीत सिंह ने 35, 35 रन बनाए और विक्रम सिंह नाबाद 35 रन बनाए, इस तरह से 20 ओवर के मैच में 210 रन बनाकर 211 रनों का लक्ष्य दिया ।
रायबरेली की तरफ से बैटिंग करने के लिए उतरे भोलू सिंह और आयुष कुछ ज्यादा कर नहीं पाए वन डाउन पर बल्लेबाजी करने के लिए आये अंकित जिन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 24 गेंद में 61 रन बनाए।
इस तरह से रायबरेली 11 ने 20 ओवर मे मात्र 186 रन ही बना सकी और इस मैच को 24 रनों से गवा दिया।
फाइनल के इस मैच में सौरभ 11 को 51000 के साथ चमचमाती हुई ट्राफी दी गई, उपविजेता रायबरेली 11 को ₹31000 के साथ चमचमाती हुई ट्रॉफी दी गई इस फाइनल के मैच में मैन ऑफ द मैच अंकित रहे मैन ऑफ द सीरीज LED TV शकील अहमद को दिया गया साथ मे एक और दूसरा सीरीज दिया गया अंकित को 5100 रूपये नगद पुरस्कार दिया गया ।
इस टूर्नामेंट के संरक्षक अमित विक्रम सिंह के द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया था, इंडियन क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन संरक्षक अमित विक्रम सिंह के द्वारा कराया गया,।
आयोजक शिवम सिंह साथ में दिलदार भाई, मोहसिन खान, गुड्डू,हकीक भाई,अनिल सिंह, दन्ना,शिवेश,आकाश,गुड्डू, राजकुमार, संदीप, ने इस टूर्नामेंट में अपना बहुमूल्य समय दिया ।
इस गांव का क्रिकेट टूर्नामेंट यूट्यूब चैनल “लव क्रिकेट मैच” पर पूरा लाइव स्ट्रीमिंग पंकज गांव वाला के द्वारा किया गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट